Stylish Men share tips about Men's fashion trends, dressing sense, Men's grooming and Personality Devlopment. You will get all the fashion tips at stylish men. For more fashion tips, dressing tips, grooming tips, personality tips please visit Stylish Men.

Showing posts with label fashion collage. Show all posts
Showing posts with label fashion collage. Show all posts

Thursday, April 11, 2019

,
FASHION|आज के दौर में हर व्यक्ति को फैशन की थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी है | कई लोग कॉलेज जाते पर बहुत से लोगों को फैशन की जानकारी न होने की वजह से  वे अपनी पर्सनालिटी को निखार नहीं पाते है | आज हम आपको बताएंगे कॉलेज फैशन के कुछ आसान टिप्स | जिन्हें आज़मा कर आप भी दिख सकते है कॉलेज में आकर्षक व स्मार्ट |

 टॉप वियर (Top wear)

अगर आप शर्ट या टी शर्ट पहन कर कॉलेज जाते है | तो आपको एकदम टाइट या कसे हुए कपडे नहीं पहन ने चाहिए | और न ही आपको एकदम ढीले कपडे पहने चाहिए |
आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो सीने से कसे या टाइट हो और पेट से लूज़ या ढीले हो | जिन कपड़ो में सहज महसूस करें | आप परेशानी महसूस न करें |
आपको प्रतिदिन अलग अलग प्रकार की टी शर्ट पहन कर कॉलेज जाना चाहिए | जैसे की राउंड नैक, वी शेप, पोलो आदि | या कभी कभी शर्ट भी पहनना चाहिए |

 लोअर वियर (Lower wear)

अगर आप कॉलेज में जीन्स पहन कर जाते हो तो आपको कभी कभी चिनोस (Chinos) को भी ट्राय  करना चाहिए |
अगर आप जीन्स पहनना पसंद करते है | तो आपको डार्क ब्लू (Dark Blue) जीन्स को ट्राय करना चाहिए | इसके साथ साथ आप डैमेज (Damage) जीन्स को भी ट्राय कर सकते हैं |

फुट वियर (Foot Wear)

फुट वियर में आप सिंपल फिल्प फ्लॉप (Simple Flip Flop) व स्केट शूज( skate shoes)  पहनना चाहिए |
आप कॉलेज में कैसुअल लोफर्स (Casual loafers) को भी पहन सकते हो |

एक्सेसरीज (Accessories)

एक्सेसरीज में आप ज्यादा कुछ ना पहने इससे आपकी फैशन पर बुरा असर पड़ेगा | आप अपने हाथ में सिंपल घड़ी (Simple Watch) पहन सकते हैं |