Stylish Men

Stylish Men share tips about Men's fashion trends, dressing sense, Men's grooming and Personality Devlopment. You will get all the fashion tips at stylish men. For more fashion tips, dressing tips, grooming tips, personality tips please visit Stylish Men.

Sunday, April 21, 2019

,
FASHION|गर्मियों के मौसम में अपनी फैशन व कपड़ों पर ध्यान रखना मुश्किल होता हैं | आप जो पहनना चाहते हो या जो फैशन करना चाहते हों | इस चिलचिलाती गर्मियों की वजह से नहीं कर पाते हो |लेकिन आपकी इसी मुश्किल को हल करने के लिए हम आपको बताएँगे गर्मियों के मौसम में आकर्षक व स्मार्ट कैसे दिखें |


क्या न पहनें

आपको गर्मियों में वो रंग के कपड़े बिलकुल नहीं पहनने चाहिए जीन में  ज्यादा गर्मी लगती हैं | जैसे काला (black), लाल (red),  पीला (yellow), नारंगी (orange) और भूरा (brown) | यह रंग के कपड़े आपको गर्मियों में नहीं पहनना चाहिए |

क्या पहनें


आपको गर्मियों में ऐसे रंग के कपडे पहनना चाहिए जीन कपड़ो में आपको ठंडक महसूस हो |
जैसे आसमानी (sky blue), सफ़ेद (white), गुलाबी (pink) और  बैंगनी (purple) रंग | यह ऐसे रंग होते हैं जो ज्याद गर्मी पैदा नहीं करते और आपको ठंडक भी महसूस कराएँगे | यह रंग दिखने में भी बहुत अच्छे लगते हैं | अगर आप गर्मियों में इन रंगो के कपड़ो को पहनोगे तो आप सबसे ज्यादा स्मार्ट, आकर्षक व स्टाइलिश व्यक्ति दिखोगे |

पैन्ट्स (Pants)


गर्मियो में आपको जीन्स से थोड़ी सी दुरी बना कर रखना चाहिए | गर्मियों में जीन्स पहनने से आपको बहुत गर्मी होंगी | जीन्स के बजाय आपको कॉटन से बने हुए चिनोस (chinos) पहनना चाहिए | चिनोस (chinos) में आपको गर्मी का अहसास नहीं होगा और यह आपकी फैशन को और बड़ा देगा |

शॉर्ट्स (Shorts)


आपको गर्मियों के मौसम में शॉर्ट्स (shorts) को प्रथमिकता देनी चाहिए | शॉर्ट्स (shorts) आपकी फैशन में चार चाँद लगा देंगे | अगर आप शॉर्ट्स(shorts) को कॉटन की सफ़ेद (white), आसमानी (sky blue) या गुलाबी (pink) रंग की शर्ट (shirt) या टीशर्ट (t-shirt) के साथ पहनते हो| तो आप और भी ज्यादा स्टाइलिश (stylish) दिखोगे |

फुट वेअर्स (Foot Wears)


अब बारी आती है शूज (shoes) की | गर्मियों में आपको दो प्रकार के शूज (shoes) पहनना चाहिए |
एक है फील फ्लॉप (Filp Flop) और दूसरा है लोफ़र्स (loafers) | इन फुटवेयर्स में आपके पैरों का अधिकांश हिस्सा खुला हुआ होता हैं | जिससे आपके पैरों को निरंतर हवा लगने के कारण आपके पैरों को गर्मी नहीं लगती है | यह फुटवेयर्स फैशन के लिए बहुत अच्छे होते हैं | यह फुटवियर दिखने में भी लाजवाब होते हैं | इनको आप और भी स्टाइलिश ,स्मार्ट व आकर्षक दिखने लगेंगे |

Tuesday, April 16, 2019

,
FASHION|पतले लोग हमेशा अपने कपड़े व फैशन के विषय में परेशान रहते हैं |वे हमेशा सोचते की हम कैसे भी कपड़े पहन ले, हम अच्छे नहीं लगेंगे पर ऐसा बिलकुल नहीं हैं |आज हम आपको कुछ आसान फैशन टिप्स बताएँगे जिसे आज़मा कर आप भी दिख सकते हैं स्मार्ट व आकर्षक |
टॉप वियर (Top Wear)
आप आधी बांह वाली टी-शर्ट से ज़्यदा पूरी बांह वाली टी-शर्ट को ट्राय करें | पूरी बांह वाली टी-शर्ट सिर्फ पतले लोगो की ही नहीं बल्कि मोटे व सामान्य सेहत के व्यक्तियों की पर्सनालिटी पर भी अच्छा प्रभाव डालती हैं |
आप ज़ब भी पूरी बांह वाली शर्ट या टी शर्ट पहने |आप अपनी  बांहो को थोड़ा सा ऊपर की और चढ़ा ले| यह आपकी स्मार्टनेस को बड़ा देगी और आप आकर्षक दिखेंगे |
आपको वी शेप ( V shape ) वाली टीशर्ट नहीं पहननी चाहिए इसमें आप और पतले दिखोगे | आपको राउंड नैक ( round neck ) या पोलो (polo) टी शर्ट पहननी चाहिए |
आप लयरीन भी कर सकते हो | जैसे अंदर टीशर्ट और ऊपर से शर्ट या जैकेट | मगर ऊपर आप कुछ भी पहनो पर ऊपरी कपड़ा थोड़ा मोटा होना चाहिए | इससे आपकी फैशन पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा |
बॉटम वियर (Bottom Wear)
बॉटम वियर में आपको बिलकुल कसे हुए जीन्स नहीं पहनना चाहिए,  जैसे स्किनी फिट (Skinny Fit) जीन्स जो आपके पैरो से बिलकुल चिपके हुए होते हैं | और आपको बिलकुल लूज़ जीन्स भी नहीं पहनना चाहिए जैसे बॉक्स फिट (Box Fit) जीन्स जो बिलकुल ही लूज़ होते हैं |
आपको जीन्स में स्लिम फिट (Slim Fit) जीन्स पहनना चाहिए जो ना तो एकदम लूज़ होते हैं| और न ही एकदम टाइट होते हैं | यह जीन्स में आप सहज़ भी महसूस करोगे व आपकी पर्सनालिटी और फैशन भी निखारेंगी |
आप जीन्स के बदले चिनोस (Chinos) पैन्ट्स भी पहन सकते हो |
एक्सेसरी (Accessories)
आप एक्सेसरी (Accessories) में पतले बेल्ट वाली घड़ी,  पतला चश्मा, पतला बेल्ट व पतले जूते पहन सकते हैं | यह इसलिए क्योंकि अगर आप एक्सेसरी में मोटी चीज़े पहनते हो तो यह पतले लोगो पर अच्छा नहीं दीखता और फैशन पर भी बुरा प्रभाव डालता हैं |


Thursday, April 11, 2019

,
FASHION|आज के दौर में हर व्यक्ति को फैशन की थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी है | कई लोग कॉलेज जाते पर बहुत से लोगों को फैशन की जानकारी न होने की वजह से  वे अपनी पर्सनालिटी को निखार नहीं पाते है | आज हम आपको बताएंगे कॉलेज फैशन के कुछ आसान टिप्स | जिन्हें आज़मा कर आप भी दिख सकते है कॉलेज में आकर्षक व स्मार्ट |

 टॉप वियर (Top wear)

अगर आप शर्ट या टी शर्ट पहन कर कॉलेज जाते है | तो आपको एकदम टाइट या कसे हुए कपडे नहीं पहन ने चाहिए | और न ही आपको एकदम ढीले कपडे पहने चाहिए |
आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो सीने से कसे या टाइट हो और पेट से लूज़ या ढीले हो | जिन कपड़ो में सहज महसूस करें | आप परेशानी महसूस न करें |
आपको प्रतिदिन अलग अलग प्रकार की टी शर्ट पहन कर कॉलेज जाना चाहिए | जैसे की राउंड नैक, वी शेप, पोलो आदि | या कभी कभी शर्ट भी पहनना चाहिए |

 लोअर वियर (Lower wear)

अगर आप कॉलेज में जीन्स पहन कर जाते हो तो आपको कभी कभी चिनोस (Chinos) को भी ट्राय  करना चाहिए |
अगर आप जीन्स पहनना पसंद करते है | तो आपको डार्क ब्लू (Dark Blue) जीन्स को ट्राय करना चाहिए | इसके साथ साथ आप डैमेज (Damage) जीन्स को भी ट्राय कर सकते हैं |

फुट वियर (Foot Wear)

फुट वियर में आप सिंपल फिल्प फ्लॉप (Simple Flip Flop) व स्केट शूज( skate shoes)  पहनना चाहिए |
आप कॉलेज में कैसुअल लोफर्स (Casual loafers) को भी पहन सकते हो |

एक्सेसरीज (Accessories)

एक्सेसरीज में आप ज्यादा कुछ ना पहने इससे आपकी फैशन पर बुरा असर पड़ेगा | आप अपने हाथ में सिंपल घड़ी (Simple Watch) पहन सकते हैं |